इटारसी। हम संस्था की साप्ताहिक बैठक बंगलिया में रूपचंद अहिरवार के निवास पर हुई। बैठक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित करते हुए श्रद्धांजलि सभा के रूप में की गई। इस अवसर पर संदेश पुरोहित ने अटल जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल जी भारत माता के सच्चे सपूत थे जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का मान बढ़ाया। वे कवि हृदय, सरल स्वभाव के ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्होंने देश की जनता के दिलों एवं विभिन्न दलों के बीच चहेते थे। उनके होशंगाबाद जिले के प्रवास के पुराने संस्मरण भी सुनाए। प्रवीण तिवारी ने भी अटल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इटारसी में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं से विशेष लगाव था और कई बार आये और कार्यकर्ताओं से मिलते थे।
सभी सदस्यों से 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर हम परिवार के शिवकिशोर रावत, जहीर अली, उमेश पटेल, राजेन्द्र सोनी, सन्नी चेलानी, विजय अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल राजेश सकतपुरिया, कुलदीप रावत, आशुतोष शर्मा, दीनू यादव, चंदन लाल चौरे, रमेश चौधरी, प्रशांत मनवारे, हेमंत दीक्षित, प्रशांत दीक्षित, अतुल पटेल सहित हम के सदस्य उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

हम ने दी अटल जी को श्रद्धांजलि
For Feedback - info[@]narmadanchal.com