इटारसी। सर्व ब्राह्मण महिला सभा ने हरियाली महोत्सव के अंतर्गत आज पत्रकार कालोनी और शिक्षक नगर में पार्क की भूमि पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर कालोनी के निवासियों ने इन पौधों की रक्षा करने का संकल्प लिया।
उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से पत्रकार कालोनी और शिक्षक नगर के निवासियों की समिति यहां पौधरोपण की आवश्यकता महसूस कर रही थी। समिति के सदस्यों ने पार्क को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से नगर पालिका के सहयोग से पौधरोपण का निर्णय लिया था। समिति के आग्रह पर आज सर्व ब्राह्मण महिला सभा की संरक्षक श्रीमती उषा शुक्ला, श्रीमती कल्पना शर्मा, अध्यक्ष साधना दुबे, नीरू मिश्रा, कुसुम तिवारी, वंदना ओझा, अंजू मिश्रा, ज्योति मिश्रा, ज्योति शर्मा की उपस्थिति में पार्क की भूमि पर पौधरोपण किया।
इस अवसर पर वार्ड समिति की महिला सदस्यों ने संरक्षक श्रीमती कल्पना शर्मा को एक ज्ञापन सौंपकर कालोनी में पेयजल समस्या के समाधान के लिए पाइप लाइन बिछाने का अनुरोध किया है।