इटारसी। शासकीय एमजीएम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में भौतिकशास्त्र विभाग में सरस्वती पूजा वंदना का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मां शारदे की स्तुति वंदना राशि खाड़े एवं गुरूत्वा द्विवेदी द्वारा की गई। डॉ. ओपी शर्मा ने छात्र-छात्राओं को बताया कि समय के साथ संस्कारों का क्षय हो रहा है और इसे रोकने के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजनों का होना आवश्यक है।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके पगारे, श्रीमती अभिलाषा बैस, डॉ. गायत्री राय, डॉ. सुशीला बरवड़े, डॉ. लक्ष्मी ठाकुर, डॉ.रीता जायसवाल, डॉ. नयना यादव, डॉ. एचपी दीक्षित, डॉ. देवेन्द्र पटेल, डॉ. मुकेश जोठे एवं सभी अतिथि विद्वान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन रिचर्ड सिंह अतिथि विद्वान ने किया।
छात्राओं ने बसंतोत्सव मनाया
शासकीय कन्या महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं कायक्रम अधिकारी श्रीमती मंजरी अवस्थी के सहयोग से प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. कुमकुम जैन के मार्गदर्शन से बसंत पंचमी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजन एवं वंदना की गयी। डॉ. रजनी श्रीवास्तव, डॉ. श्रीराम निवारिया, श्रीमती हरप्रीत रंधावा, श्रीमती मीनाक्षी कोरी ने इस अवसर पर अपने विचार रखे। छात्राओं ने भी सुरों की साधना करते हुउ वंदना प्रस्तुत की।
भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष अतिथि विद्वान शिरीष परसाई ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर एके पारोचे, डॉ. पुनीत सक्सेना, डॉ. आशुतोष मालवीय, प्रियंक गोयल, पूनम राय, पुष्पा दवंड़े, सरिता मेहरा, सुषमा चौरसिया, कामधेनु पटौदिया, सोनम शर्मा, महेन्द्रिका मालवीय, भावना पारखे, चारू तिवारी, मनीष चौधरी, उमाशंकर धारकर, समस्त कार्यालयीन स्टॉफ एवं छात्राएं उपस्थित थी।
सरस्वती स्कूल में हवन किया
सरस्वती विद्यालय मालवीयगंज इटारसी में बसंत पंचमी हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस शुभ अवसर पर सरस्वती वंदना के उपरान्त सरस्वती पूजन एवं हवन किया गया जिसमें सरस्वती शिक्षा समिति के पूर्व सचिव नारायण सोनी एव प्रकाश ताम्रकार तथा प्राचार्य दीपक चंदेवा उपस्थित रहे। इस अवसर पर आचार्य योगेश शुक्ला, अनुराग हनोतिया, शैलेष गौर, राजकुमार पटेरिया, समस्त आचार्य एवं छात्र-छात्राओं ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर आशीष प्राप्त किया।