- कलेक्टर ने निरीक्षण किया और मदद करने का आश्वासन दिया
- आंवली घाट में सुव्यवस्थित मुक्तिधाम बनाने की मांग की भी की
सिवनी मालवा। नगर पालिका में अलग-अलग कार्यों का निरीक्षण करने आई कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा को हर की पौड़ी स्टाइल में अधूरी पड़ी नहर को पूरा करने के लिए निरीक्षण कराया। इस निरीक्षण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने कलेक्टर को विस्तार से जानकारी दी।
दरअसल पिछले 10 वर्षों से हर की पौड़ी स्टाइल में बनने वाली नहर का कार्य अधूरा पड़ा हुआ है और यह स्थान सिवनी मालवा क्षेत्र में अत्यधिक श्रद्धा और लोक आस्थाओं से जुड़ा हुआ है। श्रीमती प्रीति शुक्ला के जिला अध्यक्ष बनने के बाद महिलाओं के अनेक प्रतिनिधि मंडलों ने मिलकर उनसे आंवली घाट स्थित नर्मदा जी की धार को मोड़कर बनाई गई नहर को चालू करने की मांग की थी। इसी मांग को ध्यान में रखते हुए प्रीति शुक्ला ने कलेक्टर को आंवली घाट आमंत्रित किया।
आंवली घाट पहुंचने पर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा को प्रीति शुक्ला ने संपूर्ण अवस्थाओं की विस्तार जानकारी देते हुए नहर के संबंध में पूरी जानकारी दी। 40 मिनट से अधिक समय तक रुकने के बाद कलेक्टर ने हर की पौड़ी स्टाइल में बनने वाली नहर के संबंध में तवा नहर विभाग के इंजीनियर और एनवीडीए के इंजीनियर से चर्चा कर पूरी नहर की जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रीति शुक्ला सहित उपस्थित सभी जन समूह को आश्वास्त किया कि जो भी यथासंभव प्रयास होंगे हम करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर ने बताया कि पूरे प्रकरण की एक रिपोर्ट बनाकर हम राज्य सरकार के सामने प्रस्तुत करेंगे। इस संबंध में जो भी होगा यथासंभव मदद की जाएगी।
ग्राम पंचायत ग्वाड़ी के सरपंच विनोद टेमरे ने बताया कि आंवली घाट में सिवनी मालवा क्षेत्र के एक बड़े हिस्से से लोग अपने परिजनों के अंतिम संस्कार के लिए आंवली घाट आते हैं, लेकिन आंवली घाट में मुक्तिधाम की व्यवस्थित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों ने नर्मदा किनारे ऊंचा उठाकर शमशान घाट बनाने की मांग कलेक्टर से की।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला, दादाजी गौशाला के अध्यक्ष दीपक पालीवाल, ग्राम पंचायत हथनापुर गुवाड़ी के सरपंच विनोद टेमरे, हर्षित शर्मा, भीलटदेव ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, नपा अध्यक्ष रितेश जैन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधेश्याम पटेल, छगनलाल पटेल, बालकृष्ण शर्मा सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित थे।