इटारसी। नेशनल हाईवे पर केसला के पास एक स्कार्पियो चालक ने दो अलग-अलग बाइक सवारों को टक्कर मार दी। घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी और तीन घायल हो गए। घायलों में से दो को स्थिति गंभीर होने से होशंगाबाद रैफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार केसला में नेशनल हाईवे पर एक स्कार्पियो चालक ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी और घबराकर भाग रहा था कि एक अन्य बाइक सवार को टक्कर मार दी। घटना में एक बाइक सवार भैयालाल चौहान और उसकी बहन रामप्यारी चौहान बुरी तरह से घायल हो गए। ये लोग सहकारी बैंक से लौटकर अपने गांव डांडीवाड़ा जा रहे थे। भैयालाल के सिर और मुंह में और उसकी बहन के पैर में फै्रक्चर हुआ है।
दूसरी बाइक पर संदीप उईके पिता सुंदरलाल और पप्पू उर्फ अशोक थे जो बिजली की बिल जमा करके अपने गांव खकरापुरा जा रहे थे। घटना में पप्पू उर्फ अशोक की मौत हो गयी, संदीप का उपचार अस्पताल में चल रहा है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
हाईवे पर दुर्घटना : एक की मौत, तीन घायल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com