इटारसी। ग्राम पंचायत पर्रादेह के ग्राम हासलपुर में मां नर्मदा के नवनिर्मित घाट का लोकार्पण विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने किया। इस घाट का निर्माण विधायक निधि एवं पंचायत पुरस्कार राशि से ग्राम पंचायत ने कराया है।
लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक डॉ सीतासरन शर्मा, पूर्व गिरजाशंकर शर्मा, मध्यप्रदेश तैराकी संघ अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य परसराम पटेल, हरि पटेल, मंडी अध्यक्ष रामदास मीना, सरपंच कन्हैया लाल वर्मा, उप सरपंच राजेंद्र यादव गोलन, सचिव प्रभुदयाल तिवारी, रोजगार सहायक दीपक वर्मा एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
विधायक डॉ. शर्मा ने सरपंच एवं ग्रामवासियों को बधाई देकर सरपंच द्वारा किए कार्यो की प्रशंसा की। सरपंच ने ग्राम पंचायत में किए कार्यों की जानकारी, सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
हासलपुर में नये नर्मदा घाट का लोकार्पण

For Feedback - info[@]narmadanchal.com