इटारसी। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल होशंगाबाद ने नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर बंगाल, दिल्ली, पूर्वोत्तर राज्यों में हो रहे हिंसात्मक प्रदर्शन, सरकारी संपत्ति की तोडफ़ोड़ और भय का माहौल बनाने वालों के खिलाफ देशद्रोह और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के अंतर्गत कार्रवाई करने की मांग की है।
संगठन का कहना है कि भारत सरकार द्वारा पारित नागरिक अधिकार संशोधन बिल और पूर्व पारित नेशनल रजिस्टर ऑफ सीजन एक्ट के विरूद्ध अवैधानिक रूप से बंगाल, दिल्ली पूर्वोत्तर राज्य व देश के अन्य भागों किये जा रहे हिंसात्मक, देशविरोधी प्रदर्शन में सरकारी संपत्ति में आग, तोडफ़ोड़ और लूटपाट कर करोड़ों का नुकसान किया जा रहा है इससे आमजन में भय का माहौल है। इसके माध्यम से भारत सरकार पर उक्त बिलों वापस लेने का दबाव डाला जा रहा है। इन देश विरोधी कार्यवाहियों से होशंगाबाद जिले में निवास करने वाले लोगों के मन में भी भय का वातावरण है। संगठनों ने मांग की है कि इस प्रकार के प्रदर्शनों पर कठोर बल का प्रयोग कर रोक लगाई जाए। आरोपियों के विरोध दाण्डिक विधि, देशद्रोह और रासुका के अंतर्गत कार्यवाही कर इन्हें जेल में डाला जाकर न्यायालय से दण्डित कराया जाए।
इस अवसर पर जगवीर राजवंशी राष्ट्रीय बजरंग दल जिला अध्यक्ष, राजेन्द्र सिंग तोमर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष, मूलचंद साध प्रान्त महासचिव, रामकृष्ण चौरे प्रान्त महासचिव, प्रकाश राणा विभाग महासचिव, सूरज मिश्रा प्रान्त सचिव, प्रभात तिवारी विभाग सचिव, रिंकू रैकवार जिला कार्यकारिणी सदस्य, शुभम कश्यप नगर महासचिव इटारसी, अजय श्रीवास्तव नगर उपाध्यक्ष इटारसी, मस्तान सिंग राजपूत, प्रदीप साहू, नवनीत यदुवंशी, अंबिका रघुवंशी, रामबाबू रघुवंशी, राजेश चौकसे, हरिशंकर यादव उपस्थित थे।