हुईं वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं

Post by: Manju Thakur

इटारसी। शासकीय महाविद्यालय सुखतवा में सोमवार से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ हुआ। क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्राचार्य डॉ.एनएल पाराशर ने छात्र-छात्राओं को शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए प्रतिदिन खेल के प्रति जागरुक रहने को कहा।
खेल प्रतियोगिता के बाद महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं ने शारीरिक शिक्षा से संबद्ध एक रैली निकाली। खेल समारोह में प्रारंभ में छात्र-छात्राओं की गोला फैक प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रथम कंचन, द्वितीय सावित्री और तृतीय प्रियंका रही। सौ मीटर दौड़ में छात्र पुरुषोत्तम प्रथम, राजेन्द्र द्वितीय और सचिन सल्लाम तीसरे स्थान पर रहा। छात्राओं की सौ मीटर दौड़ में सुनीता प्रथम, अस्त्रा द्वितीय और मुस्कान मालवीय तृतीय रही। छात्राओं की कबड्डी में लक्ष्मीबाई टीम ने राजमाता टीम को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालक क्रिकेट में आजाद क्लब ने भगत क्लब को पराजित किया। बैडमिंटन बालक वर्ग में मनीष चौहान प्रथम, सचिन प्रजापति द्वितीय एवं बालका वर्ग में प्रथम संजना मालवीय और द्वितीय मुस्कान गढ़वाल रही। प्रतियोगिता की संयोजक डॉ. शीला ठाकुर एवं क्रीड़ा अधिकारी आरए पांडे के नेतृत्व में मधु तलरेजा, डॉ. मंजू मालवीय, डॉ. हिमांशु चौरसिया, डॉ. नीता राजपूत, शरद राय, डॉ. सौरभ तिवारी, डॉ. वेदप्रकाश, श्रीमती संध्या उपाध्याय ने योगदान दिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!