इटारसी। अतिरिक्त रेल यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 02731/02732 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस की सेवा में विस्तार करते हुए दोनों दिशाओं में 5-5 फेरे चलाने का निर्णय लिया है। 02731 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल 1 से 29 दिसम्बर तक एवं 02732 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल को 3 से 31 दिसंबर तक बढ़ाया दिया गया है।
02731 हैदराबाद-जयपुर स्पेशल शुक्रवार को हैद्राबाद से शाम 4:25 बजे चलकर दूसरे दिन शनिवार को दोपहर में 12:30 बजे इटारसी और 2:25 बजे भोपाल, शाम 5:10 बजे उज्जैन, रविवार को रात 3:05 बजे अजमेर और सुबह 6:25 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 02732 जयपुर-हैदराबाद स्पेशल जयपुर से रविवार को दोपहर 14:35 बजे रवाना होकर सोमवार को सुबह 6:15 बजे भोपाल, सुबह 8:15 बजे इटारसी और मंगलवार को रात 2 बजे हैद्राबाद पहुंचेगी। ट्रेन में 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 4 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी 3 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित 20 कोच रहेंगे जो सिकंद्राबाद, मेढचल, केमारेड्डी, निजामाबाद, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड, पूर्णा, बस्मत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, मलकापुर, बुरहानपुर, खंडवा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ एवं फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी।