इटारसी। गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) में चलने वाले हॉकी फीडर सेंटर (Hockey Feeder Centre) के लिए ट्रायल (Trial) कल बुधवार 25 मई को सुबह 6 से 8 बजे और शाम को 4 से 7 बजे तक होंगे।
फीडर सेंटर के कोच (Feeder Center Coaches) कन्हैया गुरयानी ने बताया कि ट्रायल में गर्ल्स (Girls) और बॉयस (Boys) को अपने संपूर्ण कागजात लेकर उपस्थित होना होगा। फीडर सेंटर में भर्ती की आयु 18 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। फीडर सेंटर में प्रशिक्षु खिलाडिय़ों को खेल विभाग की ओर से हॉकी किट प्रदान की जाती है।
जिला हॉकी संघ (District Hockey Association) के अध्यक्ष प्रशांत जैन ने हॉकी सीखने के इच्छुक बच्चों से आग्रह किया है कि हॉकी खेल को सीखकर आगे बढऩे के लिए यह बेहतर अवसर है, जो बच्चे हॉकी में रुचि रखते हैं और इस खेल को कॅरियर (Career) के तौर पर अपनाना चाहते हैं, वे फीडर सेंटर के माध्यम से अपने खेल को निखारकर आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंन कहा कि बुधवार को होने वाली चयन प्रक्रिया में बच्चे अवश्य शामिल हों।