इटारसी। वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई इटारसी और भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अग्रवाल भवन में एक प्रदर्शनी का आयोजन 26 मार्च बुधवार को किया जाएगा। इसमें मुंबई से लेकर पिपरिया, नर्मदापुरम, इटारसी और आदिवासी अंचल के उत्पाद प्रस्तुत किये जाएंगे।
संगठन की अध्यक्ष श्रद्धा अग्रवाल ने बताया कि इस प्रदर्शनी में सभी प्रकार की ज्वेलरी, गारमेंट्स, कॉस्मेटिक, होम केयर, स्किन केयर, हैंडलूम, काउ डंग प्रोडक्ट, ऑर्गेनिक तथा हर्बल प्रोडक्ट के साथ-साथ बहुत से आइटम की लंबी रेंज बहुत ही कम कीमत पर उपलब्ध रहेगी। प्रदर्शन का समय सुब्ह 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा।