इटारसी। अनुविभाग के थाना रामपुर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में थानेदार नागेश वर्मा, थाने से जुड़े गांवों के निवासी समिति के गणमान्य सदस्यों ने उपस्थित होकर होली पर्व पर शांति व्यवस्था बनाने के लिए अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये।
थाना रामपुर-गुर्रा के परिसर में हुई शांति समिति की बैठक में ग्राम कोटवार, सरपंच, थाना क्षेत्र के किसान और रक्षा समिति सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में आगामी त्योहार होली पर शांति व्यवस्था कायम कैसे रहे इस पर चर्चा की गई और आगामी रबी फसल कटाई के बाद खेत में बची नरवाई में आग नहीं लगाने का अनुरोध किसानों से किया गया।
होली पर शांति और नरवाई नहीं जलाने का अनुरोध

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
