इटारसी। स्थानीय राजपूत समाज का होली मिलन समारोह आज दोपहर स्थानीय सरला मंगल भवन में आयोजित किया जाएगा। समाज के डा. अनिल सिंह एवं लखन बैस ने जानकारी देते हुए बताया कि होली त्यौहार के अंतर्गत समाज का राजपूत मिलन कार्यक्रम रविवार दोपहर 12 बजे आयोजित होगा। उन्होने सामाजिक बंधुओ से कार्यक्रम में उपस्थित होने का निवेदन किया है।
होली मिलन समारोह रविवार को

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
