होशंगाबाद सेवन ब्रदर्स के सिर, जीत का सेहरा

Post by: Manju Thakur

सब्बीर की आतिशी पारी में ढहा अन्न फाइटर क्लब
इटारसी। बंगलिया क्रिकेट क्लब द्वारा स्व गोपाल प्रसाद बाबरिया की स्मृति में आयोजित टेनिस बॉल राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला होशंगाबाद सेवन ब्रदर्स ने जीत लिया। टीम के एक बल्लेबाज की आतिशी पारी ने टीम के विरुद्ध मैदान में उतरी अन्न फाइटर क्लब इटारसी को ढहाकर रख दिया। होशंगाबाद टीम ने चार ओवर शेष रहते ही दो विकेट खोकर 159 बनाकर जीत दर्ज कर ली। टीम के शब्बीर खान ने 13 छक्के मारकर 113 रन नाबाद बनाए। इन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा नेता दिलीप मैना, प्रकाश केवट पहलवान, महेश बाबरिया व अन्य मौजूद थे।
आज डायवर्सन रोड बंगलिया में बंगलिया क्रिकेट कप का फायनल मुकाबला अन्न फाइटर क्लब इटारसी और होशंगाबाद सेवन ब्रदर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अन्न फाइटर क्लब ने 14 ओवर में 158 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी होशंगाबाद की टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने आते ही छक्कों की बौछार लगा दी। टीम के ओपनर बल्लेबाज शब्बीर खान ने 13 छक्के मारकर 113 रन नाबाद बनाए और टीम को 10 ओवर में ही विजय श्री दिलवाई। आयोजन कमेटी की ओर से विजेता टीम को 15 हजार रुपए नगद पुरस्कार और ट्राफी दी गई। प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज होशंगाबाद टीम के कप्तान गोलू कुमार रहे। वहीं वेस्ट कैचर आनंद चौरे अन्न रहे, अन्न दिव्यांग हैं, बावजूद अपनी टीम के लिए विकेट कीपिंग करते हैं। प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता में कमलेश बाबरिया, कामेंटेटर बिट्टू बौरासी, विनोद बाबरिया, लोकेश बौरासी, मनोज राजवंशी, शुभम सिंह चौहान, संतोष बाबरिया, अजय बाबरिया, राहुल बाबरिया व अन्य हैं।

error: Content is protected !!