इटारसी। अग्निपथ योजना (Agneepath Yojna) के विरोध में हुए उपद्रव के चलते बीच रास्ते में फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन (Railway Administration) द्वारा गाड़ी संख्या 01034 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-पुणे (Pandit Deendayal Upadhyay Junction-Pune) एक तरफा स्पेशल ट्रेन (Special Train) चलाई जा रही है। जो कि भोपाल मंडल (Bhopal Division) के इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) से होकर गुजरेगी।
गाड़ी गाड़ी संख्या 01034 पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-पुणे स्पेशल ट्रेन आज 19 जून 2022 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से 23.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 02.48 बजे प्रयागराज छिवकी (Prayagraj Chheoki) पहुंचकर, 02.50 बजे प्रयागराज छिवकी से प्रस्थान कर, 07.45 बजे जबलपुर (Jabalpur) पहुंचकर, 07.55 बजे प्रस्थान कर, 11.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 11.20 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 13.57 बजे किशनगंज (Kishanganj) से प्रस्थान कर, 16.00 बजे भुसावल से प्रस्थान कर,18.50 बजे मनमाड़ से प्रस्थान कर, 22.17 बजे अहमदनगर से प्रस्थान कर, तीसरे दिन 02.15 बजे पुणे (Pune) पहुंचेगी। गाड़ी के हाल्ट रास्ते में यह गाड़ी प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, किशनगंज, भुसावल (Bhusawal), मनमाड़, अहमदनगर स्टेशनों पर रुकेगी।
01034 पंदीउ जंक्शन-पुणे के बीच एक तरफा स्पेशल ट्रेन


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







