आरपीएफ की सतर्कता से चोरी के 04 आरोपी पकड़ाए

Post by: Poonam Soni

70,620 रुपये की चोरी की संपत्ति का बरामद

भोपाल। रेल सुरक्षा बल (Railway Protection Force) की सतर्कता से चलती गाड़ी में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले चार आरोपियों को पकडऩे में सफलता मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार 13 अक्टूबर 21 को गाड़ी संख्या 02270 हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल के रात 12 बजकर 17 बजे हबीबगंज स्टेशन आगमन पर ड्यूटी में तैनात स्टाफ आरक्षक अवतार सिंह धाकड़ व आरक्षक राजेन्द्र मीणा रेल सुरक्षा बल पोस्ट हबीबगंज ने चार संदिग्ध व्यक्तियों को गाड़ी के अलग-अलग डिब्बों में बार-बार चढ़ते उतरते देखा।
संदेह के आधार पर चारों व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ में चारों ने अपना नाम व पता मो. सलमान पुत्र मो. हनीफ, उम्र 24 वर्ष, निवासी जबलपुर, आदिल अली पुत्र अयुब खान उम्र 26 वर्ष, निवासी जबलपुर, आदिल अहमद पुत्र इकबाल, उम्र 28 वर्ष, निवासी सोनकक्ष देवास एवं मो. आवेद पुत्र पप्पू शकील, उम्र 22 वर्ष, निवासी जबलपुर बताते हुए कबूल किया कि गाड़ी संख्या 02174 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल में जबलपुर से ग्वालियर तक का रिजर्वेशन करवाकर यात्रा करने के दौरान गाड़ी संख्या 02174 से दो मोबाईल फोन तथा हबीबगंज आगमन बाद गाड़ी संख्या 02270 से दो मोबाईल फोन, इस प्रकार कुल चार नग मोबाईल फोन की चोरी किया है।
आरपीएफ की प्राथमिक पूछताछ एवं जांच में चारों आरोपियों को मय चार नग मोबाईल फोन व नगद राशि रुपये 4600 रुपए के साथ अग्रिम कार्यवाही हेतु जीआरपी हबीबगंज को सुपुर्द किया गया। जीआरपी हबीबगंज ने चारों आरोपियों की अग्रिम जांच करते हुए व पुलिस रिमांड पर लेकर जांच कार्यवाही की गई जिसमें आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके पास से लेडी पर्स, चांदी का पायल, कान की बाली, नाक की लोंग, ड्राइविंग लाइसेन्स, जरूरी कागजात एवं नगद राशि सहित कुल रुपये 70,620/- की चोरी की संपत्ति बरामद की गई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!