इटारसी। थाना डोलरिया (Police Station Dolariya) के अंतर्गत हरदा रोड (Harda Road) पर सवारी ऑटो और मोटर साईकिल (Motor Cycle) की टक्कर हो जाने से 06 व्यक्ति घायल हो गए हैं।
सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) डायल-100 भोपाल (Bhopal) को प्राप्त हुई सूचना पर तत्काल डोलरिया थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन ने पहुंचकर मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
बता दें कि हरदा रोड पर सवारी आटो और एक बाइक की जोरदार टक्कर में छह लोग घायल हो गये थे। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक विपिन ठाकुर, पायलेट नीलेश राजपूत ने घटना स्थल पर पहुंचकर 06 घायलों को एफआरव्ही वाहन एवं थाना वाहन से ले जाकर डोलरिया अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है।