सुबह तक गेट खुलने की संभावना बढ़ी
इटारसी। तवा बांध(Tawa Dam) में तेजी से बढ़ रहे पानी को देखकर इस बात की संभावना बढ़ गयी है कि सुबह तक बांध (Dam ) के गेट (gate)खोलकर पानी रिलीज (Water release) किया जाए। अधिकारी लगातार नजरें जमाए हुए हैं। हालांकि इस बीच बढ़ते जलस्तर को देखते हुए एचईजी पॉवर प्लांट (HEG power plant) को पानी देकर पॉवर हाउस चालू किया जा सकता है, लेकिन इससे कोई बहुत अधिक फर्क नहीं पडऩे वाला, क्योंकि तीन या चार हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज (Water discharge) होने से बांध के जलस्तर में कमी नहीं आ सकती। इस वक्त तवा बांध में जलस्तर एक घंटे में करीब चार पाइंट बढ़ रहा है और यही रफ्तार रही तो सुबह तक जलस्तर 1160 फुट से ऊपर पहुंच जाएगा। हो सकता है, बांध प्रबंधन 1160 के बाद किसी भी वक्त गेट खोलकर पानी रिलीज करने का निर्णय ले ले। इस वक्त बांध का गवर्निंग लेवल (Governing level) 1163 फीट है, उससे पहले ही पानी रिलीज करना होगा।
तवा बांध (Tawa Dam) में यदि वाटर लेवल 1162 तक पहुंचा तो बांध प्रबंधन गेट से पानी डिस्चार्ज करके लेवल मेन्टेन करने का निर्णय ले सकता है। वर्तमान में तवा बांध में पानी आने की रफ्तार चार पाइंट प्रतिघंटा है। यह अच्छी गति है और उम्मीद की जा रही है कि सुबह तक जलस्तर 60 को पार करता है तो प्रबंधन गेट खोलने का निर्णय ले सकता है।
होशंगाबाद स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार रात 10 बजे नर्मदा नदी का जलस्तर 954 फीट था तथा तवा जलाशय में 1157.70 फीट पर पानी था। बरगी का जलस्तर 421.10 मीटर और बारना का 346 मीटर था।
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री (Superintending Engineer ) एसके सक्सेना (SK Saxena) के अनुसार वर्तमान में सेठानीघाट पर नर्मदा नदी का जल स्तर 954 फीट है। जबलपुर संभाग में नर्मदा नदी के जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा में कमी आई है तथा बरगी बांध से छोड़े जाने वाले अतिरिक्त पानी की निकासी में भी कमी आई है, जो वर्तमान में लगभग 36 हजार क्यूसेक है। नर्मदा नदी (Narmada River) के जलग्रहण क्षेत्र में वर्षा की स्थिति की सतत निगरानी की जा रही है। होशंगाबाद संभाग (Hoshangabad division) के तवा बांध में पानी की आवक पिछले 30 घंटों में 60 हजार क्यूसेक के मान से हुई है। उक्त स्थिति को देखते हुए आगामी एक-दो दिन में तवा बांध से पानी की अतिरिक्त निकासी की संभावना बन सकती है। तवा बांध के जल स्तर पर भी अधिकारियों द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है।
दोपहर 1 बजे से ऐसे बढ़ा तवा में पानी
1 बजे – 1155.20 फीट
2 बजे – 1155.30 फीट
3 बजे – 1155.50 फीट
4 बजे – 1155.70 फीट
5 बजे – 1156.00 फीट
6 बजे – 1156.30 फीट
7 बजे -1156.60 फीट
8 बजे.-1156.90 फीट
9 बजे – 1157.30 फीट
10 बजे – 1157.70 फीट