इटारसी। एसपी अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। दो अलग-अलग फड़ से पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर 6 हजार 7 सौ रुपए नगर जब्त किए।
टीम में उपनिरीक्षक राकेश सरयाम, सहायक उपनिरीक्षक चंद्रशेखर पाराशर आरक्षक भूपेश मिश्रा, राजेश, भागवेंद्र, हेमंत तिवारी, अरविंद चौबे, हरीश ने आरएमएस कॉलोनी इटारसी में जुआ की फड़ पर छापामार कार्यवाही कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया।
लूट का आरोपी गिरफ्तार : सिटी पुलिस ने एक वर्ष पूर्व हुई लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एएसआई संजय रघुवंशी ने बताया कि आरोपी ने करीब एक वर्ष पूर्व रेलवे अस्पताल के पास मोबाइल और 1500 रुपए की लूट की वारदात की थी। घटना के एक आरोपी को पुलिस ने पिपरिया से पकड़ा है, जबकि एक अन्य आरोपी जेल में बंद है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

11 जुआरी और लूट का एक आरोपी गिरफ्तार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com