इटारसी। पुलिस ने पिछले 11 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को होशंगाबाद से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी द्वारा लंबित स्थाई वारंट गिरफ्तारी वारंट के तामली हेतु चलाये जा रहे अभियान की तहत की गई है।
एसडीओपी उमेश द्विवेदी और थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना इटारसी के उपनिरीक्षक देवीलाल पाटीदार, गुलशन कुमार, आनंद कुशवाह, अनिल यदुवंशी ने स्थाई वारंटी हरिशंकर पिता धनीराम साहू उम्र 40 साल, निवासी ईडब्ल्यूएस 14 हाउसिंग बोर्ड कालोनी इटारसी, तथा हाल निवास सरस्वती नगर होशंगाबाद को प्रखर सूचना की तस्दीक करते होशंगाबाद से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
11 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com