इटारसी। जिले में कोरोना के मरीजों (corona positive patients ) की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले पांच दिनों में जिले में कोरोना पीडि़त 11 नये केस मिले हैं जबकि स्वस्थ होकर घर लौटने वालों की संख्या महज 7 रही है।
सरकारी आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो 28 फरवरी को जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 14 थी जो 2 मार्च को 21 और आज 4 मार्च को 25 हो गयी। इन पांच दिनों की अवधि में महज सात मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। कोरोना के मरीज भले ही धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं, लेकिन बढ़ती संख्या चिंता का विषय है, क्योंकि बाजार में और भीड़ भरे क्षेत्रों में लोग न तो मास्क लगाकर निकल रहे हैं और ना ही किसी प्रकार से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है। प्रशासन भी अब ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसी अनदेखी का नतीजा है कि नये मरीज मिलना बंद नहीं हो रहे हैं बल्कि हर रोज मरीज मिल रहे हैं।
पांच दिन में मिले 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
