इटारसी। नगर पालिका (Municipality) के स्वच्छता विभाग (Sanitation Department) के 11 कर्मचारियों को आज नागद्वारी मेला ड्यूटी (Nagdwari Fair Duty) में पचमढ़ी (Pachmarhi) भेजा गया है। आज नगर पालिका के वाहन से सभी ओवरब्रिज (Overbridge) के नीचे गैराज से रवाना हुए।
रवाना करने से पूर्व स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी (RK Tiwari) ने सभी को ईमानदारी से, सुरक्षित तरीके से काम करते हुए श्रद्धालुओं की सेवा, सफाई कार्य करने को कहा। सभी कर्मचारियों को पूरी किट के साथ मेला ड्यूटी भेजा गया है। जब तक नागद्वारी मेला चलेगा, ये कर्मचारी पचमढ़ी में रहकर जिले के अन्य नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मिलकर सफाई व्यवस्था संभालेंगे।
स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी ने बताया कि नगर पालिका के वाहन में 11 कर्मचारियों को भेजा है। सभी को सुरक्षा और सफाई की सामग्री दी गई है। इनमें टॉर्च, गमबूट, फस्र्टएड, रैनकोट, जैकेट, मास्क, हैंडग्लब्स आदि शामिल हैं। बता दें कि पचमढ़ी में नागद्वारी मेले का आयोजन 12 से 22 अगस्त तक किया जाएगा। मेले में महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, प्रशासन यहां भक्तों के लिए तमाम व्यवस्थाएं करता है।