इटारसी/होशंगाबाद। जिले में आज 9 लोगों की विभिन्न कोविड केयर सेंटर्स (Covid Care Center) से स्वस्थ होकर घर वापसी हुई है तो वहीं 13 लोगों की रिपोर्ट्स पॉजिटिव (Corona Positive Report ) आयी है। आज कुल 261 रिपोर्ट्स आयी हैं जिनमें 213 नेगेटिव हैं और 37 सेंपल रिजेक्ट हुए हैं। जिले से आज 249 सेंपल जांच के लिए भेजे गये हैं।
जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 9420 सेंपलिंग अब तक हो चुकी है जिसमें से 8209 रिपोर्ट्स प्राप्त हो चुकी हैं तथा 1211 रिपोर्ट्स मिलना शेष है। आज एक मृत्यु को मिलाकर अब तक जिले में कोरोना से 16 मौत हो चुकी हैं। वर्तमान में जिले में 111 एक्टिव केस हैं जबकि 70 का उपचार जिले में और 41 का उपचार जिले से बाहर किया जा रहा है।
कोरोना अपडेट (Corona Update) : आज 9 घर आए तो 13 रिपोर्ट पॉजिटिव

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
