होशंगाबाद। कोविड 19 वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 12 जुलाई सोमवार को पूर्व में कोवैक्सीन तथा कोविशील्ड का प्रथम डोज लगवा चुके नागरिक तथा पंचायत विभाग शहरी विकास विभाग, गृह विभाग व राजस्व विभाग के फ्रंटलाइन वर्करों, हेल्थ केयर वर्करों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाने के लिए अभियान चलाया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि 1175 नागरिकों कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया, जिनमे होशंगाबाद में 245 , बाबई में 109 , इटारसी में 449, बनखेड़ी में 83, पिपरिया में 96, सोहागपुर में 73 और सिवनीमालवा में 120 नागरिकों को को वैक्सीन लगाई गई। इसी तरह ब्लॉक बाबई अन्तर्गत ग्राम आरी में 282 नागरिकों को कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाया गए। इस प्रकार कुल 1457 नागरिकों को कोविड का सेकंड डोज लगा। कोविड 19 टीकाकरण का अगला सत्र 14 जुलाई दिन बुधवार को आयोजित किया जाएगा, जिनमे कोविशील्ड वेक्सीन का पहला व दूसरा डोज़ लगाया जाएगा।
1457 नागरिकों ने लगवाया कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज

For Feedback - info[@]narmadanchal.com