इटारसी में 15 जिले में 40 पॉजिटिव मिले
इटारसी। आज शहर में 15 मरीज कोरोना वायरस Corona Virus से संक्रमित मिले हैं जबकि जिले में यह संख्या 40 है। इटारसी में मिले मरीजों में तीन की स्थिति गंभीर होने से उनको सिविल अस्पताल Civil hospital में भर्ती कराया गया है। आज न्यास कालोनी, नाला मोहल्ला, ईदगाह, दशमेश कालोनी, मालवीयगंज, गांधीनगर, लकडग़ंज, पांचवीलाइन और नवमी लाइन में कोरोना पॉजिटिव Corona positive मरीज मिले हैं। आज सिविल अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से चार मरीजों को डिस्चार्ज किया है।
पांच नये कंटेन्मेंट जोन Containment Zone बने, संख्या 40 हुई
मंगलवार को शहर में पांच नये कंटेन्मेंट जोन Containment Zone बनाये गये और इनके साथ ही अब इटारसी और आसपास के ग्रामीण अंचलों Rural areas को मिलाकर कंटेन्मेंट जोन की संख्या 40 हो गयी है। आज ईदगाह मोहल्ला, हरिजन छात्रावास के पीछे नाला मोहल्ला, वाचनालय के पीछे न्यास कालोनी, पांचवी लाइन, आजाद डीजे के सामने न्यास कालोनी में नये मरीज मिलने पर कंटेन्मेंट जोन बनाये हैं। इटारसी में 3 न्यास कालोनी, दो नाला मोहल्ला, ईदगाह, दशमेश कालोनी, गांधीनगर, लकडग़ंज और नवमी लाइन में एक-एक, मालवीयगंज में 3 और पांचवी लाइन में दो मरीज मिले हैं।
अब ये हैं कंटेन्मेंट जोन Containment Zone
जैन दाल मिल के सामने गांधीनगर, आजाद नगर नयायार्ड, चयन कालोनी पुरानी इटारसी, जेएम कम्प्यूटर वाली गली बंगाली कालोनी, पंजाबी मोहल्ला, एफसीआई की दीवार के पास वेंकटेशनगर, गोंडी मोहल्ला पुरानी इटारसी, तक्षशिला स्कूल के पास मालवीयगंज, बूढ़ी माता मंदिर के पास सुभाष बाथरी के मकान में मालवीयगंज, डा. एके शिवानी के घर के सामने अस्पताल परिसर, मजदूर चौराह मालवीयगंज, फेज-1 वृंदावन विहार कालोनी पुरानी इटारसी, वार्ड 12 केसला, मदर टेरेसा स्कूल के पास मालवीयगंज, वार्ड 4 ग्राम पांडुखेड़ी, वार्ड 11 घुघवासा, शिव मंदिर के पीछे रॉयल एस्टेट कालोनी, ताज शो रूम के पीछे हाउसिंग बोर्ड कालोनी पुरानी इटारसी, सोनासांवरी नाका, साईंनाथ बेकरी के पास, झुग्गी झोपड़ी न्यास कालोनी, दसवी लाइन, सूरजगंज चौराह, रंधावा की चाल गांधीनगर, पिंक सिटी कालोनी सनखेड़ा रोड, डॉ. बतरा के सामने दशमेश कालोनी, गली नंबर 4 सिंधी कालोनी, बिन्द्र गली सूरजगंज, साईं मंदिर के पास न्यास कालोनी, साईं दरबार चयन कालोनी, पुरानी गरीबी लाइन, तालाब मोहल्ला इटारसी, रेवा मोटर्स के पीछे प्रेमनगर, पुलिस कालोनी पथरोटा, ईदगाह मोहल्ला, हरिजन छात्रावास के पीछे नाला मोहल्ला, वाचनालय के पीछे न्यास कालोनी, पांचवी लाइन और आजाद डीजे के पास न्यास कालोनी।
कुल 134 नेगेटिव, 18 डिस्चार्ज
जिला चिकित्सा विभाग के अनुसार आज मंगलवार को कोरोना वायरस से स्वस्थ होने पर 18 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है जबकि 134 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। आज कुल 308 सेंपल लिये गये हैं और 212 रिपोर्ट प्राप्त हुई है। अब तक कुल 12,935 सेंपल लिये जा चुके हैं और 12008 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं। 927 रिपोर्ट आना शेष है। अब तक कुल पॉजिटिव केस 746 में से 504 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और आज एक मौत मिलाकर कुल 23 मौत हो चुकी हैं। जिले में अब 219 एक्टिव केस हैं जिनमें से 188 को जिले में और 31 को जिले से बाहर उपचार दिया जा रहा है। आज 220 लोगों को होम क्वारंटाइन किया है और अब तक 6460 लोग होम और 295 लोग संस्थागत कोरेंटाइन हैं।