इटारसी। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद, मध्य भारत प्रांत नगर इटारसी द्वारा ‘वंदे मातरम’ रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित नगर स्तरीय अंतर-विद्यालयीन निबंध प्रतियोगिता का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में नगर के 35 से अधिक विद्यालयों के 650 से ज्यादा विद्यार्थियों ने 150 शब्दों के निबंध लेखन में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। परिषद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम 09 जनवरी, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक खेड़ा स्थित ‘साईं कृष्णा रिसॉर्ट’ में संपन्न होगा। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद ने नगर के गणमान्य नागरिकों और शिक्षा प्रेमियों से इस आयोजन में गरिमामयी उपस्थिति की अपील की है।








