इटारसी। आज 154 मरीजों को डिस्चार्ज किया है। कोरोना बीमारी से स्वस्थ होकर होम आइसोलेशन (Home isolations) एवं संस्थाओं से डिस्चार्ज हुए 154 मरीजों में डीसीएचसी (DCHC) होशंगाबाद से 07, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया से 01, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवनीमालवा से 04 ,शासकीय सिविल अस्पताल इटारसी से 01, कन्या छत्रावास पवारखेड़ा से 01,कमलाबाई मालवीय अस्पताल होशंगाबाद से 01, नर्मदा अपना अस्पताल होशंगाबाद से 02, दयाल हॉस्पिटल इटारसी से 01, आरकेडीएफ हॉस्पिटल भोपाल से 01 और विस्म हॉस्पिटल ग्वालियर से 01 मरीजों तथा होम आइसोलेशन से 134 मरीजों को शासन की गाईडलाइन के अनुसार कोरोना से स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज किये गये व्यक्तियों को एस.एम.एस. (सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग) का पालन करने की सलाह दी गई।
Corona Update: 154 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
