होशंगाबाद। जिले में टीकाकरण अभियान (Vaccination campaign) तेजी से जारी है। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देशानुसार टीकाकरण केन्द्रों पर हितग्राहियों की सुविधाओं हेतु पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में गुरुवार को 1570 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि आज 39 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। जहां पर 45 वर्ष व अधिक आयु के 1483 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया, जिनमें होशंगाबाद में 367, डोलरिया में 111, सिवनीमालवा में 168, इटारसी में 410, केसला में 51, बाबई में 89, सोहागपुर में 100, पिपरिया में 140 और बनखेड़ी में 147 को लगे। इसी तरह से 87 फ्रंट लाइन एवं हैल्थ केयर वर्करों को प्रथम एवं दूसरा डोज लगाया गया, जिनमे होशंगाबाद में 11, डोलरिया में 03, सिवनीमालवा में 04, इटारसी में 06, केसला में 49, सोहागपुर में 06 ओर पिपरिया में 08 लोगों को टीका लगाया गया।