इटारसी। ग्राम सोनतलाई (Village Sontalai) में यदुवंशी समाज (Yaduvanshi Samaj) के 16 जोड़ें ने सात फेरे लेकर जीवन में साथ चलने का वचन दिया। अवसर था, यदुवंशी यादव समाज के नि:शुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन का।
यदुवंशी क्षत्रिय समाज का निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन मां कात्यायनी देवी मंदिर (Maa Katyayani Devi Temple) के पास हुआ। पंडित रविशंकर दीवान हाई स्कूल (Pandit Ravi Shankar Dewan High School) से दूल्हे बारात लेकर निकले। सम्मेल स्थल पर समाज संगठन ने अगवानी की। ब्राह्मणों ने यदुवंश रीति रिवाज के मुताबिक सभी 16 नव युगल जोड़ों का वैवाहिक संस्कार संपन्न कराया। दोपहर 3 बजे से वरमाला एवं आशीर्वाद समारोह में नव युगल ने एक दूसरे को जय माला पहनायी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह (MLA Thakur Vijaypal Singh) ने सभी नव दांपत्य जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए प्रत्येक जोड़े को 5-5 हजार की राशि प्रदान करने की घोषणा की। विशेष अतिथि क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी पंडित राजीव दीवान ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देने के साथ ही वस्त्र एवं साड़ी तथा 501-501 रुपए अपनी ओर से भेंट किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामपुर के वरिष्ठ समाजसेवी आरके यादव, यदुवंशी क्षत्रिय समाज के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकेश यादव, मरोड़ा सम्मेलन प्रभारी दिलीप यादव, मुन्ना गुरुजी के साथ ही जगन्नाथ यादव, भगवानदास यादव, शैलेंद्र यादव, सरदार यादव, शिवनारायण यादव आदि का अनुकरणीय योगदान रहा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ग्राम सोनतलाई में यदुवंशी समाज के 16 जोड़े बने जीवनसाथी


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com