भोपाल। मण्डल रेल प्रबन्धक देवाशीष त्रिपाठी (Devashish Tripathi) ने ड्यूटी के दौरान सतर्कता, सूझबूझ एवं सजगता से कार्य करते हुए खण्ड में होने वाली संभावित, असामान्य घटनाओं को टालने वाले 17 रेल कर्मियों को मण्डल कार्यालय में आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया।
इन कर्मचारियों में सर्वश्री आशीष सक्सेना उप स्टेशन प्रबंधक सांची, सुशील कुमार कांटेवाला पगारा, एमके कुशवाहा ट्रेन मैनेजर बीना, विकास कुमार कांटेवाला गुलाबगंज, भूषण भागले उप स्टेशन प्रबंधक बानापुरा, रंजीत चौरे कांटेवाला नर्मदापुरम, जितेंद्र सिंह नरवरिया उप स्टेशन प्रबंधक रेहटवास, मोनू सोनकर एवं आकाश मीना पेट्रोल मैन रेहटवास, महावीर सिंह गेटमैन विदिशा, संतोष कुमार गेटमैन विदिशा, प्रमोद कुमार की-मैन इटारसी, नर्मदा प्रसाद की-मैन इटारसी, संतोष कुमार गेटमैन बानापुरा, महावीर सिंह गेटमैन विदिशा, हरिनारायण माली शंटर इटारसी, ओपी निरंजन लोको पायलट भोपाल शामिल हैं।
इन कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी के दौरान सूझबूझ और सजगता से कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने का सराहनीय कार्य किया गया। इसके लिए मंडल रेल प्रबंधक ने उन्हें मंडल कार्यालय में आमंत्रित कर प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि से सम्मानित किया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने अपने-अपने कार्य के प्रति समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ और सतर्क रहने वाले रेल कर्मियों के कार्यों की सराहना की और भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर (Mrs. Rashmi Diwakar) एवं योगेश कुमार सक्सेना (Yogesh Kumar Saxena), वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी रवींद्र शर्मा (Ravindra Sharma) सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।