इटारसी। रोटरी क्लब द्वारा पीपुल्स मेडीकल कालेज एवं हास्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र शिविर का आयोजन राठी हास्पिटल में किया गया। शिविर में भोपाल की नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रितु गुप्ता, हास्पिटल के पब्लिक रिलेशन अधिकारी संजय मुडिय़ा व हास्पिटल के अन्य सहयोगी स्टाफ के सहयोग से 170 मरीजों की जांच की गई। जांच उपरांत 52 मरीजों को चिन्हित कर बस से पीपुल्स हास्पिटल में आपरेशन के लिए भेजा गया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष विवेक चांडक, सचिव सिद्धार्थ गोठी, शिविर संयोजक रामनाथ चौरे, रोटेरियन किरन तिवारी, दीपक अग्रवाल, रीतेश बिरला, नवनीत कोहली उपस्थित थे। कार्यक्रम में राठी हास्पिटल के संचालक अनिल राठी विशेष रूप से उपस्थित हुए जिनका स्वागत रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष व शिविर संयोजक रामनाथ चौरे ने किया।