गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) करेंगे पुलिस कालोनी (Police Colony) का लोकार्पण
इटारसी। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार 23 फरवरी को पुलिस हाउसिंग (Police Housing) द्वारा निर्मित पुलिस कालोनी का लोकार्पण करेंगे।
मुख्यमंत्री आवास गृह योजना अंतर्गत 1738.18 लाख रुपए से निर्मित कालोनी के लोकार्पण समारोह में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma), सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Sohagpur MLA Vijaypal Singh), पिपरिया विधायक ठाकुरदास नागवंशी (Pipariya MLA Thakurdas Nagvanshi), सिवनी मालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा (Seoni Malwa MLA Premshankar Verma), जिला पंचायत अध्यक्ष कुशल पटेल (Kushal Patel), सामान्य वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष शिव चौबे (Shiv Chaubey), भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल (Madhavdas Agarwal), भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी (Darshan Singh Chaudhary) और भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे।
यह रहेगा कार्यक्रम
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सुबह 11.45 बजे रेस्ट हाउस आएंगे, कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। 11.55 बजे ऑडिटोरियम (Auditorium) के सामने स्थित संत गाडगे महाराज (Sant Gadge Maharaj) की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यहां से वे जयस्तंभ पहुंचेंगे जहां दोपहर 12 बजे उनका स्वागत भाजपा कार्यकर्ता करेंगे। यहां से वे दोपहर 12.05 बजे पुलिस थाने के पीछे स्थित कालोनी और कम्युनिटी हाल (Community Hall) तथा एमजीएम कालेज (MGM College) के पास बनी पुलिस कालोनी का लोकार्पण, निरीक्षण करेंगे। गृह मंत्री दोपहर 2.25 बजे इटारसी से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
एक नजर कालोनी पर
पुलिस कालोनी का निर्माण दो स्थानों पर हुआ है। यहां एमजीएम कालेज के पास 24+96 आवास गृह जीआरपी लाइन एवं 20 जीओएस व कम्युनिटी हॉल पुलिस थाने के पीछे निर्मित किये गये हैं। मुख्यमंत्री आवास गृह योजना के अंतर्गत 1728.18 लाख रुपए से निर्मित पुलिस कालोनी के लिए विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने प्रदेश सरकार से स्वीकृति करायी थी। कालोनी का निर्माण कार्य 2018 में प्रारंभ किया था और इसकी पूर्णता होने पर इसका लोकार्पण हो रहा है। तीन मंजिल की कालोनी में सीमेंट-कांक्रीट रोड, बाउंड्रीवाल, सम्वेल, पंप हाउस, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, एसटीपी गार्ड, पेवर ब्लॉक एवं बाह्य विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण हो गया है।