- – नगरपालिका अध्यक्ष ने सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश जारी किए
इटारसी। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal Council Chairman Pankaj Chaure) ने दोपहर 3 बजे नगरपालिका कार्यालय (Municipal Office) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान यहां पर 18 अधिकारी कर्मचारी कार्यालय से अनुपस्थित मिले। जिस पर नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने सभी को नोटिस (Notice) जारी करने के निर्देश दिए हैं। अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों में 5 इंजीनियर (Engineer) सहित अन्य हैं।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि कार्यालय खाली रहता है, जिससे यहां आने वाले नागरिकों को परेशानी हो रही थी। श्री चौरे ने बताया कि तीन दिन का समय दिया गया है सभी को अनुपस्थित रहने का कारण बताना होगा। वैध कारण नहीं बताने पर एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
इन्हें नोटिस हुए जारी
- – श्रीमती मीनाक्षी चौधरी, सहायक यंत्री, आदित्य पाण्डेय, उपयंत्री, श्रीमती सोनिका अग्रवाल, उपयंत्री, मुकेश जैन, उपयंत्री, सुरेन्द्र रावत, उपयंत्री, राजेन्द्र मालवीय, सहायक ग्रेड 03, खुमान सेन, सहायक ग्रेड 03,अनुराग रावत, कम्प्यूटर ऑपरेटर, रामकिशन कोरी, सहायक ग्रेड 03, सुश्री दीपिका सिलावट, राजेश श्रीवास्तव, स्थाईकर्मी, श्रीमती प्रेमसखी कूपर, स्थाईकर्मी, प्रशांत दुबे, स्थाईकर्मी, विनोद पगारे, स्थाईकर्मी, रोहित कलोशिया, सहायक ग्रेड 03, मधुर पागे, लिपिक, प्रमोद माधव, सहायक राजस्व निरीक्षक, शुभम् भारद्वाज, कम्प्यूटर आपरेटर।