इटारसी। जिलेभर में आज कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित 18 नये लोग मिले हैं जबकि विभिन्न कोविड केयर सेंटर (Covid Care center) से स्वस्थ होकर 20 लोग अपने घर पहुंचे हैं। आज 281 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव (Nagartive Report) आयी है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 138 सर्वे टीम निरंतर स्क्रीनिंग (Screening) एवं सर्वे का कार्य कर रही हैं। 14 रेपिड रेस्पांस टीम फस्र्ट कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, क्वारंटाइन एवं सेंपलिंग कर रही हैं। जिले से अब तक जांच के लिए 44,731 सेंपल भेजे जा चुके हैं और 44051 की रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है। जांच सेंपल जो प्राप्त होने हैं उनकी संख्या 680 है। अब तक भेजे सेंपल में 39,182 रिपोर्ट नेगेटिव रही है और कुल 3,279 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 3,157 लोग स्वस्थ होकर अपने घर वापसी कर चुके हैं जबकि 56 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में 66 लोग संक्रमित हैं जिनमें से 48 का उपचार जिले में और 18 का उपचार जिले से बाहर विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
कोरोना से संक्रमित 18 मिले, स्वस्थ होकर 20 घर पहुंचे

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
