इटारसी। प्रशासन ने आज कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के उल्लंघन पर किशोर रेस्टॉरेंट पर दो हजार रुपए का जुर्माना किया है। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान यह दुकान पूरी खुली पायी गयी और दुकान के सामने बड़ी संख्या में भीड़ थी और दुकानदार ग्राहकी कर रहे थे, जबकि इनको होम डिलेवरी (Home delivery) की अनुमति मिली है। प्रभारी तहसीलदार पूनम साहू (In-charge Tehsildar Poonam Sahu) ने बताया कि आज नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान जवाहर बाजार में यह रेस्टॉरेंट खुला मिला। इससे पहले भी एक बार दुकानदार को दुकान के सामने भीड़ होने पर हिदायत दी गयी थी। उस वक्त शटर तो आधा खुला था, लेकिन भीड़ थी। आज शटर भी पूरा खुला था और दुकानदार ग्राहकी कर रहा था। दुकान पर दो हजार रुपए का जुर्माना की कार्रवाई की है।