होशंगाबाद। पं. दीनदयाल रसोई योजना से जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। कलेक्टर धनंजय सिंह के निर्देश पर सीएमओ माधुरी शर्मा के नेतृत्व में नगर पालिका द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु लागू लॉक डाउन के समय प्रतिदिन लगभग 800 जरूरतमंद नागरिकों को भोजन के पैकेट दिए जा रहे हैं जिसमें निर्धन, मजदूर, बेसहारा, परिक्रमा वासी एवं लॉक डाउन के कारण फंसे दूसरे जिलों एवं राज्यों के लोग शामिल हैं।
क्वारेंटाइन सेंटर अग्रवाल धर्मशाला में प्रतिदिन 120 पैकेट दिए जा रहे हैं साथ ही मालाखेड़ी, डबल फाटक रसूलिया, हाउसिंग बोर्ड में बाहर से किराए के मकान में रहकर पढऩे वाले छात्र-छात्राओं को भी भोजन दिया जा रहा है, साथ ही नगरीय क्षेत्र से होकर पैदल घर जा रहे लोगों को भी भोजन के पैकेट दिये जा रहे हैं। कार्य प्रभारी नगर पालिका डॉ प्रशांत जैन ने बताया कि अब तक लगभग 20,000 जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया जा चुका है। आज नगर पालिका के कर्मचारी कैलाश कनौजिया ने तेल का कंटेनर इस कार्य में सहयोग स्वरूप प्रदान किया है। इसके अलावा रिजर्व स्टॉक में भी भोजन के पैकेट रखे जा रहे हैं ताकि कोई भी जरूरतमंद नागरिक भूखा ना रहे। आज अक्षय तृतीया के अवसर पर आलू-गोभी की सब्जी तथा पूड़ी बनवा कर भोजन दिया है साथ ही लॉक डाउन के नियमों का पूर्ण रूप से पालन कर भोजन बनाया एवं वितरित किया जा रहा है।