बांद्राभान में अंत्येष्ठि की जताती थी इच्छा
होशंगाबाद। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे की अंत्येष्टि उनकी इच्छा के अनुरूप नर्मदा किनारे बांद्राभान में उस स्थान पर की जाएगी जहां वे नदी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करते थे।
श्री दवे ने 23 जुलाई 2012 को अपने विल पत्र में लिख दिया था कि मेरी अंत्येष्टि बांद्राभान में नदी महोत्सव वाले स्थान पर की जाये। यह उन्होंने अपने लेटर हेड पर लिखा था जो आज सार्वजनिक हुआ।
पत्र में दवे ने लिखा की मेरी स्मृति में किस प्रकार का कोई स्मारक, प्रतियोगिता, प्रतिमा या पुरस्कार नहीं दिए जाएँ। उन्होंने लिखा था कि जो मेरी स्मृति में कुछ करना चाहते हैं वे मेरे लगाये पेड़ो को संरक्षित करें। उन्हें बड़ा करें तो मुझे आनंद होगा। वैसे ही नदी और जलधाराओं की सुरक्षा करें। स्वयं के बारे में लिखे श्री दवे के इस पत्र में उन्होंने पूरी जानकारी दर्ज की है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

2012 में दवे ने लिखी थी माय विश एंड विल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com