इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल (Govt Hospital) में आज 21 सेंपलों की कोरोना जांच (Corona test) की गई जिसमें से 1 पॉजटिव और 20 नेगेटिव रहे हैं। आज कुल 40 लोगों के सेंपल (Sample) लिये गये। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में कोरोना जांच कराने पहुंचे 40 लोगों के सेंपल एकत्र किये। यहां के जांच केन्द्र में 21 सेंपलों की रैपिड जांच की गई, जिसमें एक सेंपल पॉजिटिव रहा, 20 नेगेटिव रहे।
21 की जांच में एक पॉजिटिव

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
