बनखेडी। उच्च अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए थाना प्रभारी एसएल झारिया द्वारा लगातार की जा रही सख्त कार्यवाहियों की जा रही है।
विगत दिवस फरियादी विमल पटेल निवासी महुलझिर जिला छिदवाड़ा से आरोपी बसन्त उर्फ गोलू कुशवाह एवम सुरेंद्र गुर्जर निवासी महादेव कालोनी बनखेडी ने कपूरी रोड पर मारपीट कर करीबन 10,000 रुपये कीमत का मोबाइल, 5500 रुपये नगदी और मोटर साइकिल लूट की वाररदात को अंजाम दिया।
थाने में लूट की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी की टीम ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों की तलाश जारी की और 24 घण्टे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद किया। अपराध क्रमांक 274/19, धारा 392 भारतीय दंड विधान के अनुसार पंजीवद्ध मामले में गिरफ़्तार आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी एसएल झारिया के नेतृत्व में उनके सजग प्रहरी उपनिरिक्षक राहुल डावर ,प्रधान आरक्षक हिम्मत सिंह,आरक्षक 712 मनोहर ,आरक्षक 727 ओमप्रकाश का सराहनीय योगदान रहा।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
24 घण्टे में किया लूट के आरोपियों को गिरफ्तार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com