इटारसी। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल(Govt Hospital) में आज 102 सेंपल एकत्र किये गये हैं जबकि पांच मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इन पांच मरीजों में से तीन वार्ड 16 के निवासी हैं तो एक-एक राज टाकीज के पास और गांधी नगर का रहने वाला है।
जिले में 24 पॉजिटिव जिला स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज जिले में 24 मरीज पॉजिटिव(positive patients) मिले हैं वहीं 33 को स्वस्थ होने पर घर भेजा गया है। आज कुल 419 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव(Negative Patient) आयी है। अब तक 21,860 सेंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 20644 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 17820 नेगेटिव और 1911 पॉजिटिव रिपोर्ट हैं। स्वस्थ होने पर अब तक 1491 लोगों की घर वापसी हुई है। वर्तमान में 372 एक्टिव मामले हैं जिनमें से 307 का उपचार जिले में और 76 का जिले से बाहर चल रहा है।
आज पांच पॉजिटिव मिले, 102 सैंपल लिए

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
