25 को सीएम का विरोध करेंगे किसान

Post by: Manju Thakur

केसला। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा मध्यप्रदेश में किसानों को यूरिया की कमी से हो रही तकलीफ और मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में आज आदिमजाति सेवा सहकारी समिति कालाआखर/ सुखतवा के समक्ष धरना प्रदर्शन करके जिलाधीश होशंगाबाद के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री सुशील बरकड़े ने किसानों की समस्या को सामने रखा और धरना प्रदर्शन का उद्देश्य बताया। सांसद प्रतिनिधि और भाजपा केसला मंडल प्रभारी शैलेन्द्र दीक्षित ने कमलनाथ सरकार की किसान विरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर केसला विकासखंड में किसानों को यूरिया उपलब्ध नहीं कराया और अतिवृष्टि/ओलावृष्टि से हुए नुकसान का सर्वे करने के साथ सहायता नहीं दी गई तो 25 दिसंबर को केसला में प्रस्तावित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की यात्रा के समय किसानों के साथ विरोध किया जाएगा।
इस धरना प्रदर्शन में किसानों के साथ भाजपा के नेता प्रमेश मालवीय, सुनील बाबा ठाकुर, शिवनाथ यादव, अजय बाजपेई, सुरेश मालवीय, तुलाराम यादव, सुनील राठौर, शूलपाणी द्विवेदी, अजय साहू, विष्णु सिरोहिया, योगीराज पटेल, प्रियंक पटेल, विजय यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता और किसान उपस्थित थे।

error: Content is protected !!