आइडेंटीफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग व ट्रीटमेंट पर विशेष फोकस
होशंगाबाद। जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को जिले में 25 कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियो डिस्चार्ज किया गया है। जिनमें पिपरिया के रहने वाले 3, इटारसी के 8, केसला के 1, सिवनी मालवा के 6, होशंगाबाद के 6 और बनखेड़ी के एक व्यक्ति को स्वस्थ्य होने पर कोविड सेंटर से छुटटी मिली है। जिले में अब तक 308 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके वर्तमान में जिले में 111 एक्टिव केस है। जिला प्रशासन के लगातार बेहतर प्रयासों से कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहे है ।
इस फाॅमूले पर काम
कोरोना संक्रमण से निपटने के चार प्रमुख स्तंभ आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, एटेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष फोकस दिया गया है। नए कोरोना संक्रमित मरीजों की शीघ्र कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें संस्थागत क्वारेंटिन किया जा रहा है। सर्दी, खांसी, बुखार व कोरोना संदिग्ध मरीजों को प्राथमिक स्टेज से ही पहचान दी जा रही है।
कोविड केयर सेंटर एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर में किए गए बेहतर इंतजाम
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों, कोरोना संदिग्ध मरीजों के उपचार के लिए 8 कोविड केयर सेंटर एवं 21 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए। जिला प्रशासन द्वारा सभी कोविड केयर सेंटरों एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर में समुचित व्यवस्थाएं की गई है। मरीजों को गुणवत्ता युक्त भोजन एवं समय पर दवाइयों दी जा रही।
138 टीम द्वारा निरंतर स्क्रीनिंग एवं सर्वे
जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु बनाई गई कुल 138 प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य की संयुक्त टीम द्वारा निरंतर कोरोना संबंधी स्क्रीनिंग एवं सर्वे का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। 16 मेडिकल मोबाइल यूनिट एवं 14 रेपिड रेस्पॉन्स टीम गठित की गई है जिनके द्वारा कोरोना संक्रमित मरीजों की फर्स्ट कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें क्वॉरेंटाइन एवं टेस्टिंग का कार्य तत्परता से किया जा रहा है ।