इटारसी। शहर के एक क्रिकेटर से उसके दोस्त का नाम लेकर एक ठग ने 25 हजार रुपए की मांग। जब क्रिकेटर ने अपने दोस्त को कॉल करके पूछा तो उसने कहा कि उसने कोई पैसे नहीं मांगे, आपके साथ ठगी करने का प्रयास हुआ है। क्रिकेटर ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत का एक आवेदन इटारसी पुलिस थाने में दिया है।
इटारसी टीआई के नाम दिये ज्ञापन में क्रिकेटर सुमित पिता शंकरलाल परदेशी ने पुलिस को बताया कि आज 26 फरवरी को 12:58 बजे उनके मोबाइल पर एक फर्जी नंबर 9691558258 से कॉल आया कि उनका दोस्त दिलीप कापसे बोल रहा है और उसके नंबर पर 25 हजार रुपए की मांग करके कहा कि मेरा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं हो रहा है। तुमको क्रेडिट कार्ड से 25 हजार रुपए डाल रहा हूं, तुम मुझे ऑनलाइन डाल दो।
शंका होने पर सुमित ने अपने दोस्त दिलीप कापसे को कॉल किया तो उसने कहा कि वह तो मसूरी में ट्रेनिंग पर है, जो कॉल आया है, वह फर्जी है, इसकी पुलिस में शिकायत करो। सुमित ने पुलिस को आवेदन दिया है।