इटारसी। नर्मदा अपना अस्पताल नर्मदापुरम और आरोग्य भारती मध्यभारत प्रान्त की नर्मदापुरम जिला इकाई ने सिवनी मालवा के सब डिस्ट्रिक्ट अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर में 250 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
हड्डी व जोड़ रोग विभाग में डॉ राजेश शर्मा, स्पाइन सर्जन व ट्रामेंटोलॉजिस्ट एवं डॉ अखिल चौहान, एमएस ऑर्थो, महिला एवं प्रसूति रोग की विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ सुष्मीत श्रीवास्तव एमबीबीएस, डीजीओ, जनरल सर्जरी विभाग के विशेषज्ञ डॉ एएम अंसारी एमएस सर्जरी, मूत्र रोग एवं किडनी ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ शशांक सिंह एमसीएच यूरोलॉजी, कंसल्टेंट फिजिशियन एवं मेडिसिन रोग विशेषज्ञ डॉ विश्वजीत जैसवाल एमडी मेडिसिन, कैंसर रोग विभाग से रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ विजय कुमार गुप्ता एमबीबीएस एमडी ने अनेक रोगों में आमजन को परामर्श दिया।
आरोग्य भारती मध्यभारत प्रांत के अध्यक्ष और नर्मदा अपना अस्पताल समूह के मुखिया डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि हम आरोग्य भारती के माध्यम से मध्यभारत प्रान्त सहित पूरे देश में 27 आयामों पर काम कर रहे हैं, इसी क्रम में नर्मदा अपना अस्पताल के सहयोग से इस नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन सिवनी मालवा में किया जा रहा है।
स्त्री व प्रसूति रोग चिकित्सक डॉ सुष्मीत श्रीवास्तव ने बताया कि आजकल नार्मल डिलेवरी धीरे-धीरे कम होती जा रही है, हम नर्मदा अस्पताल में नार्मल डिलेवरी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। यदि कोई भी परिवार अपनी माताओं बहनों को गर्भधारण के पहले से ही हमारे पास लाते हैं तो हम उचित एक्सरसाइज आहार विहार डायट के माध्यम से उनको प्रशिक्षित करते हैं जिससे उनको नार्मल डिलेवरी होने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है। डॉ सुष्मीत ने बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की रोकथाम के लिए विकसित हुए टीके के बारे में भी महिलाओं को बताया व प्रेरित किया।