इटारसी। खानपान सेवाओं के संबंध में होने वाली शिकायतों को दूर करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) के निर्देशन में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती प्रियंका दीक्षित (Senior Divisional Commercial Manager Smt. Priyanka Dixit) के मार्गदर्शन में इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) पर खानपान स्टॉलों पर यात्रियों के लिए उपलब्ध खाद्य सामग्री की गुणवत्ता परखने गत माह 21 अगस्त 2022 को मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजय कुमार गुप्ता (Divisional Commercial Manager Sanjay Kumar Gupta) ने इटारसी स्टेशन का औचक निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 7 तक संचालित विभिन्न खानपान स्टॉल, रेलवे रिफ्रेशमेंट रूम, मल्टी पर्पज स्टॉल्स पर बेची जा रही खाद्य सामग्री को निर्धारित क्षेत्र से बाहर, खाद्य सामग्री खुले में रखकर बेचना तथा जनता खाना नहीं रखने आदि जैसी अनियमितताएं पाई थीं। ऐसे स्टॉल संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल रुपये 3,35,000 का अर्थ दंड अधिरोपित किया गया है।
इन स्टॉल्स पर लगा जुर्माना
- मेसर्स आरएन व्यास द्वारा संचालित स्टॉल पर अनियमितता पर रुपए 20,000 रुपए अर्थ दंड अधिरोपित किया गया।
- मेसर्स शिव एवं संस (क्रक्ररू ढ्ढक्रष्टञ्जष्ट) द्वारा संचालित फूड प्लाजा 10,000 रुपए का अर्थ दंड।
- मेसर्स नर्मदा फूड्स द्वारा संचालित स्टॉल अनियमितता पर 15,000 रुपए का अर्थ दंड।
- कंचन रेस्टोरेंट पर रुपए 20,000 रुपए का अर्थ दंड।
- सांची दुग्ध पार्लर 15, 000 रुपए प्रति स्टॉल अर्थ दंड।
- नोवा मिल्क पार्लर प्लेटफार्म 6/7 पर संचालित दुग्ध स्टाल पर 15,000 रुपए का अर्थ दंड।
- मेसर्स सुभम अवस्थी द्वारा प्लेटफॉर्म -2 पर संचालित स्टाल पर 20,000 रुपए का अर्थ दण्ड।
- आरडी शर्मा द्वारा प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर संचालित दो स्टॉलों पर रुपए 20,000 रुपए प्रति स्टॉल का अर्थ दंड।
- एचके शुक्ला प्लेटफॉर्म 4/5 पर 20,000 का अर्थ दंड।
- मेसर्स सत्कार कैटर्स के दो स्टॉल पर 20,000 प्रति स्टॉल का अर्थ दंड।
- होटल धर्मराज स्टालपर रुपए 30,000 रुपए का अर्थ दंड।
- मेसर्स गोयल एंड गोयल स्टाल पर रुपए 20,000 रुपए का अर्थ दंड।
- मेसर्स सीमा पांडे स्टाल पर रुपए 20,000 रुपए का अर्थ दंड अधिरोपित।
- सोपान पर रुपए 20,000 रुपए का अर्थ दंड।