इटारसी। आज जिले में 13 मरीज और इटारसी के तीन अलग-अलग स्थानों के तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव आये हैं। इन मरीजों में एक जेल में है। दो मरीज के विषयों में बताया जाता है कि वे पूर्व के मरीजों के कॉन्टेक्ट वाले हैं।
सिविल अस्पताल (Civil hospital) के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी (Superintendent Dr. AK Shivani) के अनुसार आज पुरानी इटारसी, पंजाबी मोहल्ला और भाट मोहल्ला के मरीज पॉजिटिव (Positive) आये हैं। इनमें एक पूर्व से ही जेल (Jail) में बंद है। उन्होंने बताया कि जिले की रिपोर्ट में अभी तक 13 की पॉजिटिव रिपोर्ट है।
यहां आए इतने पॉजिटिव
– होशंगाबाद (Hoshangabad ) : 2
– सोहागपुर (Sohagpur) : 1
– पिपरिया (Pipariya) : 1
– सिवनी मालवा (Seoni Malwa): 2
– बनखेड़ी(Bankheri) : 1
– कुंद्राखेड़ी (Kundrakhedi) : 2
– पथरोटा(Pathrota) : 1
– इटारसी (Itarsi) : 3