इटारसी। मंगलवार को शहर में तीन नये कोरोना संक्रमित मरीज (Corona infected patient) मिले हैं जबकि अस्पताल में भर्ती तीन मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। पिछले चौबीस घंटे में चार नये मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं। वर्तमान में अस्पताल में कुल 25 मरीज भर्ती हैं जबकि एक संदिग्ध की मौत हुई है।
डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी 25 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। 78 में से 53 पलंग खाली हो चुके हैं। किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की पिछले चौबीस घंटे में मौत नहीं हुई जबकि एक को रेफर किया है। अभी अस्पताल में 7 संक्रमित और 18 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है। एक संदिग्ध की मौत हुई है।
आज लिए 138 सेंपल लिये
मंगलवार को सिविल अस्पताल के सेंपल कलेक्शन सेंटर में 138 लोगों के सेंपल लिये गये हैं। रैपिड एंटीजन टेस्ट के 95 सेंपल में तीन पॉजिटिव मिले हैं। आरटीपीसीआर के 43 सेंपल लिये गये हैं जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है। आज कुल 45 मरीज फीवर क्लीनिक में आये। एक कोरोना पॉजिटिव ने कोरोना किट प्राप्त की जबकि 13 अन्य मरीजों को उनके लक्षण के अनुसार दवा प्रदान की गई है।