इटारसी। करीब पांच माह पूर्व एक महिला आरक्षक (Female constable) द्वारा बस चालक पर बलात्कार(Rape) का आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। तभी से आरोपी फरार है। मालवीयगंज निवासी इस आरोपी की गिरफ्तार पर अब पुलिस अधीक्षक ने तीन हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी की पत्नी की शिकायत के दौरान ही यह मामला सामने आया था। बताते हैं कि महिला आरक्षक की अपने पति से अनबन चल रही थी। उसी दौरान वह चालक विष्णु रघुवंशी के संपर्क में आयी थी। आरक्षक का कहना था कि आरोपी ड्राइवर विष्णु रघुवंशी ने उसे शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया था तभी से आरोपी फरार है। बता दें कि विष्णु की पत्नी ने थाने में अपने पति और महिला आरक्षक के बीच कथित संबंधों को लेकर शिकायत कर रखी थी। इसकी जांच में यह खुलासा हुआ। इसके बाद आरक्षक ने जांच में बलात्कार की बात बताई और फिर मामला दर्ज कराया। एसडीओपी महेन्द्र मालवीय ने बताया कि मामले के आरोपी विष्णु रघुवंशी (Accused Vishnu Raghuvanshi) की गिरफ्तार पर तीन हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

रेप (Rape) के फरार आरोपी पर 3 हजार का इनाम घोषित

For Feedback - info[@]narmadanchal.com