इटारसी। आज पत्रकार भवन में पत्रकारों के साथ हिन्दू सम्मेलन समिति इटारसी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति के मिडिया प्रभारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि 8 फरवरी को संघ प्रमुख मोहनराव भागवत बैतूल आ रहे हैं जिसके सम्बन्ध में इटारसी में एक विशाल रैली का आयोजन 31 जनवरी को किया जायेगा जिसमें नगर के लगभग दो हजार हिन्दुओं को शामिल करने का लक्ष्य है। रैली के संबंध में श्री सिंह ने आगे बताया कि रैली 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे स्थानीय गांधी ग्राउंड से निकलेगी जो नगर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए पुन: ग्राउंड में ही समाप्त होगी। बैठक में समिति के अध्यक्ष राजू बतरा, संयोजक पवन अग्रवाल, उमेश पटेल रैली प्रभारी, सह प्रभारी दीपक बतरवार ,सन्देश पुरोहित , गोपाल सोनी, जीतेंदर, मोहन मालवीय एवं मिडिया प्रभारी जोगिन्दर सिंह के साथ अन्य साथी तथा पत्रकार उपस्थित थे।