31 को कोवैक्सीन का सेकंड, कोविशील्ड का प्रथम व सेकंड डोज लगेगा

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान के तहत 31 जुलाई 2021 शनिवार को 08 केन्द्रों में कोवेक्सीन का सेकंड डोज एवं 81 केन्द्रों में कोविशील्ड वैक्सीन का प्रथम एवं सेकंड डोज लगाया जाएगा। होशंगाबाद नगर में प्री ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। स्लॉट बुकिंग शुक्रवार 9 बजे से ओपन की जायेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड ने बताया कि 31 जुलाई की स्थिति में कोवेक्सीन का 28 दिन पहले लगवा चुके नागरिकों को सेकंड डोज 08 टीकाकरण केन्द्रों में लगाया जाएगा, जिनमे विन्ध्य वासिनी स्कूल रायपुर रोड होशंगाबाद में 400, नगर पंचायत भवन मंगल वारा बाज़ार बाबई बाबई में 250, शासकीय टैगोर स्कूल बनखेड़ी में 200, जनपद पंचायत भवन पिपरिया में 400 एवं मंगल भवन सोहागपुर में 250, कन्या शाला सिवनीमालवा में 250 एवं प्रायमरी स्कूल थुआ ब्लॉक सिवनी में 200 और सेंट कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 400 इस प्रकार कुल 2350 कोवेक्सीन के सेकंड डोज़ लगाए जाएंगे, अतः ऐसे सभी नागरिकों से आग्रह है कि वें कोविड 19 का सेकंड डोज लगवाकर अपना कोविड19 टीकाकरण पूर्ण कराएं।

कोविशील्ड का प्रथम एवं सेकंड डोज
शासकीय कन्या स्कूल होशंगाबाद में 600, शासकीय एसएनजी स्कूल होशंगाबाद में 800 , वर्क प्लेस मिडिल स्कूल ग्वालटोली में 500, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया में 600 वर्क प्लेस हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टँकी के पास होशंगाबाद में 500, वर्क प्लेस अंजुमन स्कूल सब्जी मंडी होशंगाबाद में 600, बाबई ब्लाक के अंतर्गत नगर पंचायत भवन बाबई में 400, शासकीय स्कूल भवन मेघली मैं 300, पंचायत भवन झालौन में 250 शासकीय स्कूल भवन बमहोरी में 250, पंचायत भवन कोर्ट गांव में 300, पंचायत भवन शुककरवाड़ा कला में 300, शासकीय स्कूल भवन धानसी में 250, शासकीय स्कूल भवन समोन में 250, पंचायत भवन बुधनी में 250 ,पंचायत भवन गोंदल वाडा में 250, शासकीय स्कूल भवन तमचरू में 200, डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत उप स्वास्थ्यकेंद्र भवन रायपुर मैं 600, उप स्वास्थ्य केंद्र भवन पांजरा कला में 300, शासकीय स्कूल वेगनिया में 300 ,प्राथमिक शाला खेड़ला में 300, शासकीय स्कूल भवन सोमालवाड़ा में 250, शासकीय स्कूल भवन साकेत में 250 ,प्राथमिक शाला भवन चंद्रपुरा में 200 ,शासकीय स्कूल भवन डोलारिया में 500, शासकीय स्कूल भवन बाई खेड़ी में 300, इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 500, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में 500, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूखा सरोवर पुरानी इटारसी में 600 ,अग्रवाल भवन सब्जी मंडी इटारसी में 500, वृंदावन गार्डन न्यास कॉलोनी इटारसी में 500 , सनराइज स्कूल नाला मोहल्ला इटारसी में 400, ,रॉयल त्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज इटारसी में 500 ,बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपल मोहल्ला इटारसी में 500, केसला ब्लाक के अंतर्गत शासकीय माध्यमिक शाला तीखड़ में 300 ,शासकीय प्राथमिक शाला सनखेड़ा में 300, शासकीय प्राथमिक शाला काला रिपट में 300 , शासकीय प्राथमिक शाला पिपरिया कला में 300 ,शासकीय हाई स्कूल कोहदा मैं 300, शासकीय माध्यमिक शाला जामुन ढोल कालाआखर में 300 , ऑर्डिनेंस फैक्टरी अस्पताल इटारसी में 200, बनखेड़ी ब्लाक के अंतर्गत शासकीय स्कूल में टैगोर स्कूल में 350, शासकीय महाविद्यालय बनखेड़ी में 350, उप स्वास्थ्य केंद्र बाचावानी में 300, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उमरधा में 400, पंचायत भवन तिन्द वाड़ा में 300, पंचायत भवन रहटवाड़ा में 200, पंचायत भवन नाँदना में 300,पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत आरएनए स्कूल पिपरिया में 350, उप स्वास्थ्य केंद्र वीजनवाड़ा मैं 300, उप स्वास्थ्य केंद्र मटकुली में 300, सुभाष स्कूल पिपरिया में 350, गांधी स्कूल पिपरिया में 300, केन्ट स्कूल पचमढ़ी में 300, पीजी कॉलेज शोभापुर रोड पिपरिया में 300, बालिका छात्रावास हथवांश में 300,गर्ल्स कॉलेज पिपरिया में 300,पंचायत भवन सुरेला कलाँ में 200, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत एसजेएल स्कूल सोहागपुर में 300, शासकीय स्कूल सेमरी में 300, शासकीय स्कूल शोभापुर में 300, पंचायत भवन भटगांव में 300, पंचायत भवन अजबगाव में 300, शासकीय स्कूल बैग निया में 250 ,ग्राम पंचायत भवन मोकलवाड़ी में 250, शासकीय स्कूल रन मोथा में 250, शासकीय स्कूल आमादेहि में 300, शासकीय स्कूल आटाश्री में 250, ग्राम पंचायत भवन कामती में 200, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत नेहरू स्कूल बानापुरा सिवनी मालवा में 300, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में 300, हाई स्कूल बघवाड़ा में 350 ,माध्यमिक शाला गाजन पुर में 300, पंचायत भवन नंदरवाडा में 300, पंचायत भवन धामनिया में 300 ,माध्यमिक शाला चौकीगवा में 300, पंचायत भवन बांकावड़ी में 300, पंचायत भवन झल्लाय में 300, प्राथमिक स्कूल सोयत में 300, पंचायत भवन खरार में 300, पंचायत भवन उमरिया में 300 ,पंचायत भवन भिलाड़िया खुर्द में 300, इस प्रकार कुल 27150 नागरिकों के

कोविशील्ड टीकाकरण के लिए उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। टीकाकरण केंद्रों में पंजीयन जिला मुख्यालय होशंगाबाद के प्री ऑन लाइन स्लॉट बुकिंग एवं अन्य शहरी/ ग्रामीण निकायों में टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व पहले डोज के समय , फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं। होशंगाबाद के स्थानीय टीकाकरण केंद्र एसएनजी स्कूल, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया एवं हाउसिंग बोर्ड ऑफिस की प्रि ऑनलाइन स्लाट बुकिंग दिनांक 30 जुलाई दिन शुक्रवार को रात्रि 9:00 बजे से ओपन हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!